•    यह आपको (आशा के लिए) नियमित तथा आसानी से प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की एक व्यवस्था है।
  •    आपके द्वारा प्रोत्साहन राशि मिलने योग्य कार्य का विवरण, आपकी सुविधा अनुसार हर महीने के 5 तारीख तक कंप्यूटर या मोबाइल एप्लीकेशन पर भरा जाएगा ।
  •    इसके पश्चात ANM तथा BCM की अनुशंसा के आधार पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा भरी गयी प्रोत्साहन राशि को Approve किया जाएगा।
  •    इसके आधार पर सीधे राज्य के द्वारा आपके बैंक खाते मे प्रोत्साहन राशि पहुँच जाएगी ।
ID एवं पासवर्ड जिस तरह से है अर्थात् small letter या capital letter या अंक में वैसा ही डालकर login करें।.सभी बीसीएम ध्यान दें, आशा एवं फैसिलिटेटर द्वारा प्रत्येक माह 16 एवं 17 तारीख तक ही OTP डाला जा सकता है। 17 तारीख के बाद किसी भी हाल में कभी भी किसी भी माह का आशा एवं फैसिलिटेटर द्वारा OTP नहीं डाला जा सकता है अर्थात् 18 तारीख से OTP generate का ऑप्शन नहीं दिखेगा। सिर्फ और सिर्फ अप्रैल, मई एवं जून 2024 का OTP 18 जुलाई 2024 तक आशा एवं फैसिलिटेटर द्वारा डलवाना सुनिश्चित करें।.आवश्यक सूचना - सूचित किया जाता है कि माह अप्रैल, मई एवं जून 2024 का दावा 5 जुलाई 2024 तक आशा एवं आशा फैसिलिटेटर द्वारा अचूक रूप से अश्विन पोर्टल पर किया जाए।


आशा के द्वारा किये जाने वाले कार्य


आशा फैसिलिटेटर के द्वारा किये जाने वाले कार्य